" सोशल मीडिया पर हमसे जुड़े "

चिकित्सा देखभाल

वर्तमान समय में विभिन्न तरह के रोगों को देखते हुए बेहद जरूरी हो जाता है की शिक्षा स्थल पर ही बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की पूरी व्यवस्था की जानी चाहिए, पापा संस्था जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मदद से निरंतर यह प्रयास कर रही है कि छात्र-छात्राएं शिक्षा स्थल पर भी पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें, पापा संस्था जल्द ही एक डॉक्टर पैनल के साथ समस्त स्कूलों में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाने की दिशा में कार्य कर रही है.

हम क्या करते हैं ?

कोरोना वैश्विक महामारी के बाद जिस तरह से प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को तरह-तरह से प्रताड़ित करना शुरू किया तब जरूरत थी एक ऐसी आवाज़ की जो एक अभिभावक की आवाज बन सके. पापा संस्था हर उस अभिभावक की आवाज बन रही है जो स्कूल से किसी ना किसी तरह से परेशान है, पापा संस्था अभिभावक की परेशानी को स्कूल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन तक पहुंचा कर उस समस्या के समाधान का प्रयास करती है

बच्चों की शिक्षा

किसी भी देश का भविष्य उस देश की शिक्षा पर निर्भर करता है, शिक्षा जितनी उत्कृष्ट होगी देश का भविष्य भी उतना ही उज्जवल होगा, पापा संस्था निरंतर यह प्रयास कर रही है कि उच्च वर्ग हो या निर्धन वर्ग, शिक्षा सभी को समान रूप से सर्वसुलभ होनी चाहिए, वर्तमान समय में शिक्षा का अधिकार अधिनियम एक मजाक बनकर रह गया है, निर्धन वर्ग का एक अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला बड़े स्कूल में कराने में विफल हो रहा है इसको लेकर भी पापा संस्था के द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं.

हमारे बारे में !

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस यानी टीम पापा. कोरोना वैश्विक महामारी के समय तमाम प्राइवेट स्कूलों ने छात्र व छात्राओं की फ़ीस जमा ना होने पर जिस तरह का अशोभनीय व्यवहार अभिभावकों व छात्र छात्राओं के साथ किया था वह अत्यंत ही शर्मनाक था, तब जरूरत थी समस्त अभिभावकों को एकजुट करने की और एक ऐसा संगठन बनाने की जो अभिभावक और छात्र छात्राओं के हित के लिए प्राइवेट स्कूल और जिला प्रशासन से लड़ सके. तब देश के युवा कवि व गीतकार, साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह सरीन के नेतृत्व में प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस यानी टीम पापा नाम के संगठन ने जन्म लिया और तब से लेकर आज तक पापा संस्था अभिभावक और छात्र छात्राओं के हित में अपना योगदान दे रही है

प्रभाव की कहानियां | कैसे हमारी मदद सबसे ज्यादा जरूरतमंदों तक पहुंच रही है।

120,504

2020 में प्रभावित हुए गरीब बच्चे

  • इवेंट्स आयोजित
  • शिक्षात्मक कार्यक्रम
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • फंड कलेक्ट

हमारा NGO 1 साल से अधिक समय से मौजूद है हम अपने सभी बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ लाते हैं।

0 इवेंट्स आयोजित
0 वालंटियर
0 स्पोंसरड बच्चे
0 जुड़े हुए शहर

" वो बदलाव बनें जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं "

सम्मानित पाठकों, कोई भी संस्था तब ही तरक्की कर सकती है जब समाज का प्रत्येक वर्ग संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज में बदलाव की लड़ाई को जारी रखें, हम पिछले काफी समय से प्राइवेट स्कूलों में हो रही अनियमितता के चलते स्कूल वालों से लड़ रहे हैं और हमारा प्रयास है शिक्षा शुल्क को निम्नता के उस स्तर पर लाया जा सके जहां पर एक ठेल लगाने वाला व्यक्ति भी अपने बच्चे का दाखिला शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल में करा सकें, हम यह प्रयास लगातार कर रहे हैं लेकिन हमें आपकी मदद और सतत भागीदारी की बेहद आवश्यकता है.

शामिल हों

गरीब बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में हमारी मदद करें...

आपका छोटा सा योगदान हमें समाज में वंचित बच्चों के साथ खड़े होने में मदद करेगा

Sponser A Child Education

एक स्वयंसेवक बनें !

एक अभियान स्थापित करने में केवल एक मिनट का समय लगता है। तय करें कि क्या करना है। एक नाम चुनें। एक फोटो चुनें। और ठीक उसी तरह, आप धन जुटाने के लिए तैयार होंगे-

हमारे कार्यकर्मो के बारे में विस्तार से जानें |

संदेश फैलाएं और बदलाव लाएं...

Wed,12 Jan

PAPA - Progressive Association of Parents Awareness's Event

PAPA - Progressive Association of Parents Awareness – Online event

और पढ़ें..

Wed,15 Sept.

चलो कलेक्ट्री

आसपास के जिलों में बुखार के प्रकोप को देखते हुए समस्त स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई व परीक्षा शुरू की जाए...

और पढ़ें..

Thur,10 June.

सड़क पर बैठेंगे अभिवावक

सेवा में, श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, जिला आगरा. विषय- पैरेंट्स के हित में टीम पापा की मांगे...

और पढ़ें..

Sun,14 Feb.

भूख हड़ताल

शासन के ऑफ़लाइन/ऑनलाइन दोनो प्रकार की शिक्षा जारी रखने वाले आदेश की खुलेआम धज़्ज़िया उड़ाने एवं आगरा ...

और पढ़ें..

Tue,27 Jan.

ले तिरंगा हाथ में, बच्चे निकलेंगे साथ में

26 जनवरी 2021 को टीम पापा के साथ आयेंगे वो बच्चे भी तिरंगा लेकर हाथ मे जिन्हें स्कूल के ऑनलाइन ग्रुप्स से निकाल दिया गय...

और पढ़ें..

हमें फीचर किया गया है...